जबलपुरः मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां रेप के आरोप में दो साल के लिए जेल गए युवक ने बाहर आते ही फिर से लड़की के साथ दुष्कर्म किया। हैरान करने वाली बात यह है कि हैवान ने उसी युवती के साथ दरिंदगी (गैंगरेप) की, जिसने उसे जेल भिजवाया था। साथ ही वीडियो बनाकर रिपोर्ट वापस न लेने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
ये भी पढ़ें..Har Ghar Tiranga: महिलाओं के बनाए तिरंगों के साथ देशभक्ति के रंग में रंगेगा छत्तीसगढ़
मामला जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र का है। यहां के एक आरोपी विवेक पटेल ने अपने साथी के साथ पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया और बाद में उसके दोस्त ने भी पीड़िता को अपना शिकार बनाया। विवेक पटेल ने दो साल पहले भी इसी युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया था और उसे गिरफ्तार किया गया था, वह लगभग एक साल तक जेल में रहा और जमानत पर रिहा है।
पाटन थाने के प्रभारी आसिफ इकबाल ने आईएएनएस को बताया कि पीड़िता ने जो पुलिस को शिकायत दी है उसके मुताबिक आरोपी विवेक पटेल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू की नोक पर उसके घर में घुस कर जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी और उसके दोस्त ने इस कृत्य की वीडियोग्राफी की और धमकाया कि अगर उसने प्रकरण वापस नहीं लिया तो वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों आरोपियों की तलाष जारी है, मगर किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)