जबलपुरः अयोध्या में भगवान श्री राम (Ram Mandir) की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को शाम 6 बजे मां नर्मदा तट ग्वारीघाट पर 51 हजार दीपक जलाकर दिवाली मनाई जाएगी, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुरवासियों से की अपील इस शुभ अवसर पर। हर घर से एक दीपक लाने की अपील की गई है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को कहा कि 22 जनवरी को 550 साल बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में अपने मंदिर में विराजने जा रहे हैं। जब भगवान श्रीकृष्ण लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या पहुंचे तो उस समय भारत में सभी ने दीपोत्सव मनाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
ये भी पढ़ें..Karnataka: ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पर हिंदू युवक की पिटाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाने का आह्वान किया है। उस दिन पूरा देश आनंद से भर जाएगा। दिन में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और हमने तय किया है कि शाम को मां नर्मदा के पवित्र तट पर दिवाली मनाएंगे। 51 हजार दीपों से मां का शृंगार किया जाएगा। सिंह ने जबलपुरवासियों से अपील की है कि वे अपने घर से दीपक लाकर जलाएं और रोशनी के इस उत्सव में सहभागी बनें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
मध्य प्रदेश