मिलानः इटली के मिलान शहर की पार्किंग में खड़ी एक वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद वहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई। धमाके के बाद इलाके में धुएं का गुब्बार बन गया और अफरा-तफरी के बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। धमाके के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है।
धमाका मिलान के पोटा रोमाना क्षेत्र में हुआ। वहीं, मिलान सिटी सेंटर में हुए धमाके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि धमाके के बाद वाहनों में अचानक आग लग गई और चारों तरफ काला धुआं नजर आ रहा है। आसपास की इमारतों में भी आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्किंग में खड़ी वैन के सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें.Same-Sex Marriages: SC ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाली...
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धमाके में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जिस कार में विस्फोट हुआ उसमें उस वक्त कोई नहीं था। पुलिस सीसीटीवी की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार जिस कार में धमाका हुआ, उसे कौन लेकर आया था। बता दें कि मिलान एक पर्यटन स्थल भी है। अचानक हुए इस जोरदार धमाके से आसपास के लोग सहम गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)