Israel Hamas War, गाजाः पिछले 7 अक्टूबर से गाजा में हिंसा जारी है। इजराइली सेना लगातार हमास के आतंकियों को निशाना बनाकर गाजा पर हमला कर रही है। इस बीच, इजराइली सेना ने मध्य गाजा में नुसरत रिफ्यूजी कैंप को निशाना बनाया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। जिसमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मध्य गाजा में नुसरत शरणार्थी शिविर में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में बच्चों सहित 13 फिलिस्तीनी मारे गए। मिली जनाकारी के मुताबिक इजरायली विमानों ने एक घर को निशाना बनाया। इस हमले में वह पूरी तरह से नष्ट हो गया और आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये।
हमले में अब तक 30,960 फिलिस्तीनियों की हो चुकी है मौत
इस बीच, फिलिस्तीनी विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इजराइल पर गाजा की पूरी आबादी को मौत के मुंह में धकेलने का आरोप लगाया। मंत्रालय ने यह भी कहा कि इजराइल अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों की अनदेखी कर रहा है। इससे पहले शनिवार को गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि इजराइली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 30,960 हो गई है और 72,524 घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें..Pakistan: आसिफ अली जरदारी आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, दूसरी बार संभालेंगे कमान
इजरायल को अमेरिका ने दी चेतावनी
उधर इजरायल के इस हमला की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू "इजरायल की मदद करने से ज्यादा इजरायल को नुकसान पहुंचा रहे हैं"। बाइडेन ने कहा कि उन्हें उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप खो रही निर्दोष जिंदगियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि गाजा में बढ़ती नागरिक हताहतों की वजह से इजरायल को अंतरराष्ट्रीय समर्थन खोने का खतरा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)