Israel Hamas War: हमास के हमले में इजराइली में भीषण तबाही, अब तक 900 लोगों की मौत
Published at 10 Oct, 2023 Updated at 10 Oct, 2023
Israel Hamas War: शनिवार तड़के इजराइल पर हमास के सबसे बड़े हमले के बाद भीषण युद्ध जारी है। इजराइल ने पलटवार करते हुए गाजा पट्टी में सैकड़ों ठिकानों पर हमला कर भारी तबाही मचाई है। इज़राइल पर हमला करने, सैकड़ों नागरिकों की हत्या करने और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाने के बाद, चरमपंथी समूह हमास की सैन्य शाखा ने धमकी दी है कि जब भी इज़राइल गाजा नागरिकों को निशाना बनाएगा तो वह बंधक बनाए गए एक-एक इजराइली को मार देगा।
हमास के हमले में 900 से ज्यादा लोगों की मौत
इजराइली मीडिया के मुताबिक, हमास के हमले में इनमें से 900 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हमास समूह क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा की ओर से सोमवार रात जारी एक ऑडियो संदेश में कहा गया कि पिछले कुछ घंटों में इज़राइल ने नागरिक क्षेत्रों पर भीषण हमले किए और इन हमलों में लोगों के घर नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि हमने इसे खत्म करने का फैसला किया है और अब हम घोषणा करते हैं कि हमारे लोगों को उनके घरों में कभी भी और बिना किसी पूर्व चेतावनी के निशाना बनाया जाएगा। फिर बंधक बनाए गए इज़राइली नागरिकों में से एक को मार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..गाजा के कई इलाकों पर इजराइली सेना का नियंत्रण, हमास के आतंकी अब भी सक्रिय
36 फिलिस्तीनी महिलाओं बदले इजराइली नागरिकों की रिहाई की पेशकश
बंधकों की अदला-बदली के लिए कतर कर रहा है मध्यस्थता, अमेरिका से भी चल रही है बातचीत फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला करते हुए कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है। इस बीच, कतर ने महिलाओं और बच्चों की रिहाई में मध्यस्थता के लिए हमास के अधिकारियों से बातचीत की है। कतरी मध्यस्थों ने हमास के अधिकारियों को इजराइली जेलों में बंद 36 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के बदले में गाजा में पकड़े गए इजराइली नागरिकों की रिहाई की पेशकश की है।
हमास ने बड़े पैमाने पर इजराइली नागिरकों को बनाया बंधक
कतर भी इस मामले में अमेरिका के साथ समन्वय कर रहा है। दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। हालाँकि, अभी तक दोनों पक्षों के बीच किसी सफलता के संकेत नहीं मिले हैं। गाजा में हमास ने कितने आतंकियों को बंधक बनाया है, इसकी संख्या भी अभी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि हमास ने शनिवार को बड़े पैमाने पर इजराइली महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और सैनिकों को बांध दिया है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)