
हैदराबाद के अंबरपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू एक शैतान और युद्ध अपराधी हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की अपील करता हूं। हमें (भारत को) गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए। बता दें कि ओवैसी अकेले नेता नहीं हैं जिन्होंने गाजा की मदद की बात कही है, उनसे पहले पश्चिम बंगाल सरकार में लाइब्रेरी मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक दावा किया था कि अगर गाजा और फिलिस्तीन को कोई जरूरत (सामान या खून) होगी तो वह उसे भी पूरा करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)Hum Zinda Qaum hain, jab tak hum zinda hain to duniya'n zinda haipic.twitter.com/pM6ypgVKTy
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 14, 2023