मनोरंजन

Ishaan khatter: पहली बार ईशान खट्टर ने कथित गर्लफ्रेंड के साथ दिए पोज

Ishaan Khattar posed in front of his alleged girlfriend for the first time
ishan-khattar मुंबईः ईशान खट्टर (Ishaan khatter) अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से सुर्खियों में हैं। ईशान को हाल ही में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। इस बार वह अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ थे। दोनों का एक वीडियो सामने आया है, इसलिए चर्चा शुरू हो गई है कि ईशान जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे. ईशान पहले अनन्या पांडे के साथ रिलेशनशिप में थे। ईशान खट्टर (Ishaan khatter) के मलेशियाई मॉडल चांदनी बेंज को डेट करने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही है। इन्हें पहले भी कई बार एक साथ देखा जा चुका है, लेकिन यह पहली बार है जब ईशान (Ishaan khatter) ने चांदनी के साथ पैपराजी के लिए पोज दिया है। ईशान और चांदनी को हाल ही में अपने दोस्त ओजस देसी की सगाई पार्टी से निकलते देखा गया था। दोनों यहां एक साथ आए थे। इस बार ईशान ने चांदनी को सीढ़ियों से उतरने में मदद की और पैपराजी के सामने पोज देने से पहले उन्हें अपनी कार में बिठाया। इस सगाई पार्टी में ईशान के भाई शाहिद कपूर, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी मौजूद थे। ये भी पढ़ें..अक्षय के ‘मिशन’ से इस दिन उठेगा पर्दा, मोशन पोस्टर में... ईशान खट्टर (Ishaan khatter) के काम की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म पिप्पा रिलीज होने वाली है. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता द्वारा लिखित पुस्तक 'द बर्निंग चैफ़ीज़' पर आधारित है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)