नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों का अपने वतन वापसी पर शानदार स्वागत हुआ, लेकिन हर खिलाड़ी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती। कुछ ऐसा ही हुआ आयरलैंड के मशहूर ताइक्वांडो खिलाड़ी जैक वूली (Jack Woolley) के साथ। जैक ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगी कि टोक्यो से वापस लौटना उनके लिए कितना खतरनाक साबित होगा।
ये भी पढ़ें..रिक्शे पर बैठी लड़की को Kiss करके भागा शख्स, वीडियो हुआ वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक जापान की राजधानी टोक्यो में सम्मपन्न हुए ओलंपिक के बाद घर लौटे आयरिश प्लेयर जैक वूली को किसी अनजान शख्स ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे उनको गंभीर चोटे आई, जिसके बाद जैक वूली को सेंट जेम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
खिलाड़ी पर किसी अंजान शख्स ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में 14 अगस्त की रात जैक वूली पर किसी अंजान शख्स ने हमला कर किया। जैक वूली के होंठों पर कई टांके लगाए गए हैं। उन्होंने खून से लथपथ तस्वीर इंस्टाग्राम शेयर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया, तब तक ये फोटो वायरल हो चुकी थी।
द सन की खबर के मुताबिक जैक ने कहा कि मैं अपने बेस्ट फॉर्म के साथ वापसी करना चाहता हूं। नॉर्मल जिंदगी में जाना चाहता हूं। जितनी जल्दी मुमकिन हो, ट्रेनिंग पर वापस जाना चाहता हूं। मैं ये नहीं चाहता कि एक हादसे की वजह से मेरी जिंदगी रुक जाए। बता दें कि जैक वूली अपने मुल्क आयरलैंड के लिए टोक्यो ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाए थे। उन्हें 'राउंड ऑफ 16' में अर्जेंटीना के लुकास गुजमान के हाथों हार गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)