अबु धाबीः मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। गत विजेता मुंबई ने 20 अगस्त से ही दुबई में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। क्रुणाल और हार्दिक के टीम से जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमारे पांड्या ब्रदर्स आ गए।" इन्होंने साथ ही पांड्या ब्रदर्स का टीम होटल में पहुंचने का वीडियो शेयर किया।
ये भी पढ़ें..21,000 से ज्यादा रन और 419 विकेट लेने वाले पूर्व कप्तान का निधन
क्रुणाल ने कहा, "हां, हमारी पिछले बार की अच्छी यादें हैं। हम चैंपियंस हैं। दूसरा चरण शुरू होने को है तो हम लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के लिए उतरेंगे।" हार्दिक ने कहा, "बहुत अच्छा, हमें यहां आकर अच्छा लग रहा है। हमें पता है कि पिछली बार की तरह की रूटीन है। हम अच्छे सीजन को लेकर उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि जीतेंगे।"
खास नहीं रहा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में की बात करें तो हार्दिक पांड्या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये। हार्दिक ने 7 मैचों में 8.66 की औसत से सिर्फ 52 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 16 रन रहा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका। अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हार्दिक पांड्या के कुछ प्रशंसक उत्साहित हैं। जबकि कुणाल पांड्या के लिए भी ये सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 7 IPL मैचों में 100 रन बनाए थे। 19 सितम्बर से IPL का दूसरा हाफ शुरू होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)