खेल

IPL: लखनऊ को हराकर गुजरात टाइंटस को मिला प्लेआफ का टिकट, बनाया ये रिकॉर्ड

IPL-Gujrat-Titans-min

मुंबई: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू किया और सबसे पहले 15वें सीजन के प्लेऑफ का टिकट हासिल किया है। गुजरात की टीम ने मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से हरा दिया। इसी के साथ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का रिकॉर्ड बनाया है। गुजरात के खाते में अब 18 अंक हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ में पहुंचने पर शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम और सहयोगी स्टॉफ को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें..चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में...

शुभमन गिल ने अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर टीम की फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “प्लेऑफ कॉलिंग”।  वहीं, शमी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बल्ले और गेंद से शानदार प्रयास। सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।

बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने का मौका है। लखनऊ को दो और मुकाबले खेलने हैं और टीम एक मैच जीत जाती है तो आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी,  जबकि दोनों मैच हारने पर भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रहेंगे, क्योंकि 16 अंक हासिल कर चुकी टीम आईपीएल के अब तक के इतिहास में प्लेऑफ की रेस से कभी बाहर नहीं हुई है।

इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने 5, मैथ्यू वेड ने 10, हार्दिक पांड्या ने 11, डेविड मिलर ने 26, शुभमन गिल ने 63 और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से 2 विकेट आवेश खान को मिले, जबकि एक-एक विकेट जेसन होल्डर और मोहसिन खान को मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)