Sports IPL 2024

IPL 2024: श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई KKR की टेंशन

blog_image_65f2e950954b2

IPL 2024: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस ने आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टेंशन बढ़ा दी है। पीठ की समस्या ने अभी भी श्रेयस अय्यर का पीछा नहीं छोड़ा है और बड़े टूर्नामेंट से पहले यह अच्छी खबर नहीं है। हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ फाइनल के तीसरे दिन 95 रन की पारी खेलकर मुंबई को दबदबा बनाने में योगदान देने वाले अय्यर बुधवार को चौथे दिन के खेल के दौरान मैदान पर मौजूद नहीं थे।


अय्यर की चोट ने बढ़ाई KKR की टेंशन

ये भी पढ़ें..IPL 2024: धूम-धड़ाके के लिए हो जाइए तैयार

दरअसल बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैचों को नजरअंदाज करने के लिए अय्यर और ईशान किशन को बोर्ड के वार्षिक अनुबंध से हटा दिया है।

पीठ की चोट से उबर रहे मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर गुरुवार को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी मैदान पर नहीं उतरे। हालांकि इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 फाइनल में विदर्भ को हराकर 42वीं बार चैंपियन बनी। इसी के साथ ही मुंबई 8 साल का सूखा खत्म किया।

लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं श्रेयस अय्यर

बता दें कि श्रेयस अय्यर लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। श्रेयस अय्यर की यह समस्या आईपीएल 2024 में KKR की टेंशन बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि इस दौरान विदर्भ के बल्लेबाजों ने जबरदस्त धैर्य और साहस का परिचय दिया और संभावित जीत के लिए मुंबई के इंतजार को लंबा कर दिया। जीत के लिए 538 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मैच बरकरार रखा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)