RCB vs PBKS IPL 2024, बेंगलुरुः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को चार विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच बेहद दिलचस्प था। आरसीबी को मैच जीतने के लिए 46 रन चाहिए थे और छह विकेट गिर चुके थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने इम्पैक्ट प्लेयर महिपालल लोमरोर के साथ मिलकर टीम को चार गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दिला दी।
कोहली ने खेली शानदार पारी
पंजाब द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डुप्लेसिस (3 रन), कैमरून ग्रीन (3 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (3 रन) के विकेट जल्दी गिर गये। हालांकि, विराट कोहली दूसरे छोर से रन बनाते रहे। इस बीच रजत पाटीदार (18 रन) और अनुज रावत (11) ने कोहली का कुछ साथ दिया। फिर कोहली भी 77 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जाने के बाद आरसीबी को जीत के लिए 22 गेंदों में 47 रनों की जरूरत थी।
ये भी पढ़ें..GT vs MI, IPL 2024: गिल के चक्रव्यूह में फंसी हार्दिक सेना, गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हराया
कार्तिक बने रियल हीरो
इसके बाद मैदान पर आए दिनेश कार्तिक और इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर ने जोरदार बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 48 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। कार्तिक ने 10 गेंदों में 28 रन और लोमरोर ने 8 गेंदों में 17 रन बनाए। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार को दो-दो सफलताएं मिलीं। जबकि सैम कुरेन और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।
इस से पहले। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने 45 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 25 रन, जितेश शर्मा ने 27 रन और सैम कुरेन ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने 20 रन बनाए और स्कोर 176 तक पहुंचाया। शशांक ने 8 गेंदों में 21 रन बनाए। आरसीबी के लिए मो. सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए। जबकि यश दयाल और अल्जारी जोसेफ को एक-एक सफलता मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)