नई दिल्लीः क्रिकेट का महासंग्राम यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) शुरू होने में बस कुछ दिन और शेष बचे है। 22 मार्च को आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। इससे पहले ऐसे में टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक बनने में मदद करने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को धन्यवाद दिया है। अश्विन ने कहा कि वह सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के हमेशा 'ऋणी' रहेंगे।
जीवन भर मैं धोनी का रहूंगा ऋणी
आर अश्विन शुरुआती सीज़न में सीएसके टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। फिर, 2009 में, उन्होंने केप टाउन में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पदार्पण किया। अश्विन ने कहा 2008 में मैं CSK के ड्रेसिंग रूम में महान खिलाड़ियों मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी से मिला। मैं तब कुछ नहीं था, मैं उस टीम में कहां खेल सकता था जिसमें मुथैया मुरलीधरन हों। लेकिन 'धोनी ने मुझे जो मौके दिये उसके लिए मैं जीवन भर उनका ऋणी रहूंगा। ये भी पढ़ें..IPL 2024: श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई KKR की टेंशन दरअसल अपनी रणनीति बनाने में माहिर सीएसके के कप्तान धोनी ने 2011 के आईपीएल फाइनल में अश्विन को नई गेंद थमाई थी और इस उभरते ऑफ स्पिनर ने चौथी ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल का विकेट ले लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चेपाक में वह जादुई रात अश्विन के लिए बस शुरुआत थी और तब से लेकर एक दशक लंबी यात्रा में, उन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं और खेल इस दौरान उन्होंने इस प्रारूप में 516 विकेट ले चुके हैं।