नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में 21 अप्रैल यानी सुपर संडे को डबल हेडर मुकाबलों का दिन था। जिसका क्रिकेट फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान विराट के विकेट पर बवाल से लेकर मैच हारने वाले कप्तानों पर लगे जुर्माने तक सब कुछ क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना रहा। संडे स्पेशल में डबल हेडर मैच का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (GT) जीटी और पंजाब किंग्स (PBKS ) के बीच हुआ।
दोनों हारने वाली टीमों के कप्तानों पर लगा जुर्माना
दिन के हाई स्कोरिंग मैच में जहां केकेआर ने आरसीबी को महज 1 रन से हरा दिया। वहीं, जीटी और पंजाब के बीच मैच लो स्कोरिंग मैच में कांटे की ट्क्कर देखने को मिली। हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में जीटी ने 3 विकेट से जीत हासिल की। लेकिन इस पूरे उत्साह के बीच एक बेहद दिलचस्प वाकया हुआ जहां उस दिन मैच हारने वाली टीमों पर जुर्माना लगाया गया। हालाँकि, सवाल यह है कि यह जुर्माना क्यों लगाया गया? क्या इसलिए कि टीम हार गई या वजह कुछ और थी?
दरअसल आईपीएल की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। केकेआर से मैच हारने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। बयान के मुताबिक, फाफ डुप्लेसिस पर यह जुर्माना धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है।
ये भी पढ़ेंः-PBKS vs GT Highlights IPL 2024 : लो स्कोरिंग मैच में गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से चटाई धूल
सैम कुरेन पर इसलिए लगा जुर्माना
लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन पर यह जुर्माना ओवर-रेट के कारण नहीं है। आईपीएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सैम कुरेन को लेवल 1 का दोषी पाया गया है, उन्होंने इस लीग की आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लंघन किया है। यह अपराध अंपायर के फैसले पर असंतोष व्यक्त करने के संदर्भ में है। सैम कुरेन ने मैच रेफरी के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसके बाद उनकी मैच फीस 50 फीसदी कम कर दी गई है।