नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है, टीम के सलामी बल्लेबाज के डेवोन कॉनवे (devon conway) चोट के कारण आधे सीजन से बाहर हो गए हैं। दरअसल न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज के बाएं अंगूठे की सर्जरी होनी है, जिससे वे करीब आठ सप्ताह मैदान से दूर रहेंगे।
बता दें कि 32 वर्षीय न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में आयोजित टी20 सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी और परिणामस्वरूप, वह शुरुआती टेस्ट खेलने के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को पुष्टि की कि चिकित्सकीय परामर्श के बाद कॉनवे के बाएं अंगूठे की सर्जरी कराने का निर्णय लिया गया है। ठीक होने में करीब आठ सप्ताह लगेगा। ऐसे में कॉनवे IPL के आधे से अधिक टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
SQUAD NEWS | Will O’Rourke has been ruled out of this week’s second Tegel Test against Australia in Christchurch with uncapped pace-bowler Ben Sears replacing him in the squad. #NZvAUShttps://t.co/RSjQj3UdaP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 3, 2024