खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

RCB vs GT: शतक जड़ कोहली ने IPL में बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

ipl-2023-virat-kohli
ipl-2023-virat-kohli नई दिल्लीः टीम इंडिया के महान बल्लेबाज और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli ) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह कोहली का IPL में 7वां शतक था, जिससे वह लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली टी20 क्रिकेट में अब तक 8 शतक लगा चुके है।

क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

विराट कोहली (virat kohli ) ने पिछले गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले मैच में शतक लगाकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के छह आईपीएल शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इसके अलावा कोहली आईपीएल में बैक-टू-बैक शतक (गुजरात के खिलाफ नाबाद 101 और हैदराबाद के खिलाफ 100) बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा 2020 में शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के लिए और पिछले सीजन में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था। ये भी पढ़ें..IPL-2023: किसी काम नहीं आया कोहली का बेहतरीन प्रदर्शन, टूटा आरसीबी का सपना

प्लेऑफ से आरसीबी बाहर

कोहली की रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 20 ओवरों में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 विकेट पर 197 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। हालांकि, शुभमन गिल (52 गेंदों में नाबाद 104 रन) के एक सनसनीखेज शतक की मदद से, गुजरात ने 19.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा किया। इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गई। इस सीजन 14 अंकों के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर रही। आरसीबी की हार के साथ मुंबई इंडिया प्लेऑफ में पहुंच गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)