नई दिल्लीः पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को खेले गए हाईवोल्टज मुकाबले 55 रन से हरा दिया। एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दबाव में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वहीं मुंबई की हार के बाद भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए। दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नजदीक है ऐसे में रोहित अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए बेताब होंगे। गावस्कर ने कहा फॉर्म वापस लाने के लिए सबसे अच्छा तरीका ब्रेक लेना होगा।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा, "मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं यह भी कहूंगा कि रोहित (Rohit Sharma) को भी कुछ टाइम के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए और खुद को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना चाहिए।" इसके बाद वह कुछ मैचों के लिए फिर से वापसी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें खुद को आराम देने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में बड़ा नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद
गावस्कर ने कहा, "वह बस थोड़ा चिंतित दिख रहा है। हो सकता है कि इस स्तर पर वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में सोच रहा हो, मुझे नहीं पता। लेकिन मेरा मानना है कि इस स्तर पर उसे थोड़ा ब्रेक चाहिए और फिर तीन या चार मैचों के लिए वापसी करनी चाहिए।" ताकि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए तैयार रहे।" मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 की धमाकेदार शुरुआत की है और अब तक चार मैच हार चुकी है। डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी चिंता का प्रमुख कारण रही है। ऐसे में मुंबई की खास कोशिश होगी कि वह आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करे।
गावस्कर ने कहा, "अगर मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाती हैं तो यह एक चमत्कार होगा, जिस तरह से वे इस समय खेल रहे हैं। हां वे चौथे स्थान पर जरुर पहुंच सकते हैं, लेकिन उसके लिए बल्ले और गेंदबाजी दोनों के साथ कुछ असाधारण क्रिकेट खेलनी होगी। " मुंबई की टीम रविवार को अपने अगले आईपीएल मैच में वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
खेल
फीचर्ड