खेल फीचर्ड

IPL 2023: रोहित को लेकर सहवाग का बड़ा बयान, कहा-उनकी जंग खुद से है, बॉलर्स से नहीं...

rohit-sharma
ipl-2023-rohit-sharma नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से होगा। पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से दो यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगे। हालांकि दोनों दिग्गज बल्लेबाज चल रही इस लीग में विपरीत दौर से गुजर रहे हैं। इस सीजन में हिटमैच जहां रनों के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं तो वहीं विराट जबरदस्त फॉर्म में हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। ये भी पढ़ें..Karnataka Election 2023: PM मोदी की मतदाताओं से अपील, बड़ी संख्या में BJP को करें वोट

सहवाग ने कहीं ये बात..

वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित की समस्या तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक है। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में सहवाग द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि, "रोहित शर्मा की जंग बॉलर्स से नहीं बल्कि खुद से हैं। उनकी बल्लेबाजी तकनीक से कोई समस्या नहीं है। उनके मन में कुछ भ्रम चल रहा है। लेकिन जिस दिन वह चलता है, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर देगा।" दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर ने लगातार रन बनाने के लिए विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। virendra-sahwag वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने दावा किया कि मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज भ्रमित दिखते हैं और उन्हें सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से सीखने की जरूरत है। फिंच ने कहा, "एमआई का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भ्रमित लग रहा है, वे बहुत जोखिम उठा रहे हैं। वे सभी गेंदों को हिट करना चाह रहे थे। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिए, वह बीच में इतना शांत रहता है और फिर ढीली गेंदों पर हिट करता है।" (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)