मुंबईः वानखेड़ स्टेडिम में मंगलवार को खेले गए IPL के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिला। सूर्या के तूफान ने RCB को तहस-नहस कर दिया। सूर्या ने आतिशी पारी ने आरसीबी द्वारा दिए 200 रनों के लक्ष्य को इतना बौना कर दिया कि मुंबई को 20 ओवर खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार (surya-kumar-yadav) ने 35 गेंदों पर 83 जबरदस्त पारी खेली। इस रोमांचक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे।
सूर्या ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव (surya-kumar-yadav) द्वारा खेली गई बेहतरी 83 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच सहित कुल 5 अवार्ड मिले। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर का सर्वाधिक निजी स्कोर भी बनाया। इससे पहले सूर्या का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 82 रनों का था। सूर्यकुमार यादव को इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए कुल 5 अवार्ड दिए गए। अगर इन सभी पुरस्कारों की धनराशि को जोड़ा जाए तो सूर्या ने एक मैच में कुल 5 लाख रुपए की कमाई की।इस मैच में कई रिकॉर्ड बना डाले। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में आईपीएल में अपने 3000 रनों का आंकड़ा पार किया ऐसा करने वाले वे 22वें जबकि इस मामले में वें 14वें खिलाड़ी है। सूर्य कुमार यादव इस सीजन में लगातार चार अर्धशतक लगाए है। खात बात यह है कि ये चारों अर्धशतक रन चेज करते हुए आए। इस मैच में सूर्या ने अपने आईपीएल करियर का सर्वाधिक निजी स्कोर (83) भी बनाया। इससे पहले सूर्या का IPL में सर्वाधिक स्कोर 82 रनों का था। साथ ही आईपीएल में 100 छक्के लगाने का भी कारनामा किया।View this post on Instagram