खेल फीचर्ड

IPL 2023: मैच के दौरान मैदान पर भिड़े नीतीश-ऋतिक, सूर्या समेत तीन पर लगा भारी जुर्माना

nitish-rana-hrithik-shokeen-fined
nitish-rana-hrithik-shokeen-spat मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तहत रविवार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस रोमांचल मुकाबले में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इस दौरान मुंबई के कार्यवाहक कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मैदान पर हुए इस विवाद के बाद अब मैच रेफरी ने दोनों खिलाड़ियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। साथ ही मुंबई के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार पर भी जुर्माना ठोका गया है। दरअसल केकेआर और एमआई के बीच खेले जा रहे मुकाबले के 8वें ओवर की पहली गेंद पर ऋतिक शौकीन ने नीतीश राणा को रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद नीतीश पवेलियन की ओर लौट ही रहे थे तभी गेंदबाज ऋतिक ने कुछ शब्द कह, जिसको लेकर नीतीश भड़क उठे और उन्होंने ऋतिक को बल्‍ला दिखाकर जवाब दिया। मामला बढ़ता देख मुंबई के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किसी तरह बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराया। ये भी पढ़ें..खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, BCCI ने बढ़ाई घरेलू टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि nitish-rana-hrithik-shokeen-spat वहीं मैच के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मैच रेफरी ने दोनों को नियमों के उल्‍लंघन का दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया है। रेफरी ने नीतीश के खिलाफ मैच फीस का 25 प्रतिशत तो ऋतिक के खिलाफ मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। नीतीश ने जहां आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 लेवल वन के तहत तो ऋतिक को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध पर दोषी पाया गया है। फिलहाल दोनों अपना-अपना अपराध कबूल कर लिया है। सूर्यकुमार पर लगा 12 का जुर्माना इसके अलावा सूर्यकुमार यादव पर भी स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा। इससे पहले स्लो ओवर रेट के लिए हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है। आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत सूर्यकुमार की टीम का सीजन का यह पहला अपराध था, इसलिए सूर्यकुमार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)