खेल फीचर्ड

गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, यह दिग्गज IPL हुआ से बाहर, पहले मैच में ही लगी थी चोट

ipl-2023-gujarat-titans
gujarat-titans-kane-williamson अहमदाबादः डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेले गए पहले मैच में ही गंभीर चोट लगी थी। गुजरात टाइटंस के अनुभवी बल्लेबाज विलियमसन को कैच लेने के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। टाइटंस के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि विलियमसन से उनके मध्य क्रम का मुख्य आधार होने की उम्मीद थी। ये भी पढ़ें..Bihar: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, बोले-तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर आफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने कहा, ''टूर्नामेंट में इतनी जल्दी केन का चोटिल हो जाना दुखद है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'' विलियमसन अब आगे के आकलन के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। फ्रेंचाइजी ने रविवार को एक बयान में कहा कि गुजरात टाइटंस दाएं हाथ के बल्लेबाज के प्रतिस्थापन को अंतिम रूप देगी और उचित समय पर घोषणा की जाएगी। gujarat-titans-kane-williamson विलियमसन के घुटने की चोट ने न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन को शेष सत्र के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर चिंतित कर दिया है। न्यूजीलैंड के सफेद गेंद के कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) को मैदान छोड़ना पड़ा, जिसके बाद साईं सुदर्शन को एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया। न्यूजीलैंड टीम के डॉक्टर अब उनकी चोट का आकलन करेंगे और उन्हें इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद करते हुए एक रिकवरी और पुनर्वास कार्यक्रम में स्थापित करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)