अहमदाबादः गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। गुजरात ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कैमरून ग्रीन ने कुछ अच्छी पारियों खेली लेकिन मुंबई को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। सूर्या ने 38 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। जबकि तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में 43 रनों की पारी । वहीं, कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। मुंबई के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें..दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश, जमीन से आसमान तक यातायात प्रभावित
मोहित शर्मा के आगे मुंबई ने टेके घुटने
इशान किशन के चोटिल होने के कारण नेहल वढेरा ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। वढेरा चार और रोहित शर्मा आठ रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। किशन की जगह आए विष्णु विनोद पंच और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड कुछ खास नहीं सके और दो रन बनाकर चलते बने।
बल्लेबाजी के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने अपने पहले दो ओवर में रोहित और नेहल को आउट कर मुंबई को बड़े झटके दिए। फिर रही कसर मोहित शर्मा ने पूरी कर दी। मोहित ने केवल 2.2 ओवर में ही 5 विकेट लेकर मुंबई को घुटनों पर ला दिया। इसके अलावा राशिद खान को दो और जोशुआ लिटिल को एक सफलता मिली।
गिल ने 129 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। उन्होंने 60 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए। गिल का चार मैचों में यह तीसरा शतक है। उन्होंने लीग दौर के आखिरी दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक बनाए। गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों पर 43 रन बनाए। वह सेवानिवृत्त हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए। राशिद खान दो गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया।
उल्लेखनीय है कि खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई 10वीं बार फाइनल में खेलेगी। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम पिछली बार आईपीएल में खेलने के बाद लगातार दूसरा फाइनल खेलेगी। उसने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)