खेल फीचर्ड

IPL SRH vs RR : राजस्थान ने जीत के साथ किया Royal आगाज, हैदराबाद को 61 रन से हराया

srh-vs-rr

पुणेः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 5वें मैच में राजस्थान ने जीत के साथ Royal (rajasthan royals) आगाज किया है। दमदार बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) ने मंगलवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपने 100वें मैच में स्पेशल पारी खेली। वे 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें..बाइडेन ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए पुतिन से माफी मांगने से किया इनकार

जोस बटलर (28 रन पर 35) और यशस्वी जायसवाल (16 रन पर 20) ने भी बल्ले से बहुमूल्य योगदान दिया। जिसकी बदौलत राजस्थान (rajasthan royals) ने 20 ओवर में 210/6 रन बनाए। उसके बाद युजवेंद्र चहल (3/22), प्रसिद्ध कृष्णा (2/16) और ट्रेंट बोल्ट (2/23) विकेट ने शानदार गेंदबाजी की जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना पाई। हैदराबाद ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 14 रन बनाए, जो आईपीएल के पावरप्ले का सबसे खराब प्रदर्शन है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केन विलियमसन (2), अभिषेक शर्मा (9), राहुल त्रिपाठी (0), निकोलस पूरन (0) हैदराबाद के लिए कुछ खास नहीं कर सके।

निचले क्रम में एडेन मार्कराम (41 रन में 57 रन), रोमारियो शेफर्ड (18 रन पर 24) और वाशिंगटन सुंदर (14 रन पर 40 रन) ने काफी कोशिश की लेकिन यह पर्याप्त नहीं था, क्योंकि हैदराबाद 20 ओवर में 149-7 पर सिमट गया। हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक (2/39) और टी नटराजन (2/43) हैदराबाद के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों ने 8-8 मैच जीते हैं। दोनों के बीच भारत में 12 मैच खेले गए हैं। भारत में भी दोनों ने 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)