खेल फीचर्ड

IPL 2022 : नीलामी से पहले कोहली, रोहित, धोनी बरकरार, राहुल,पांड्या, रैना जैसे खिलाड़ी तलाशेंगे नई टीम

Hyderabad: Chennai Super Kings skipper MS Dhoni and Mumbai Indians skipper Rohit Sharma during the toss ahead of the Final match of IPL 2019 between Chennai Super Kings and Mumbai Indians at Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, on May 12, 2019. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग की आठ टीमों ने मंगलवार को उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी जिनको वो IPL 2022 की नीलामी से पहले अपनी टीम में बरकरार रखा हैं। यानी अब आईपीएल नीलामी में इन धुरंधरों की बोली नहीं लगेगी। आठ टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जिसमें आठ विदेशी खिलाड़ी हैं जबकि 19 भारतीय खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और ऋषभ को बरकरार रखा है। क्योंकि बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, मंगलवार को रिटेंशन लिस्ट जारी की।

ये भी पढ़ें..पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

जबकि केएल राहुल, राशिद खान, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना,शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और कगिसो रबाडा उन बड़े नामों में शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने कायम नहीं रखा है। ये खिलाड़ी अब उस पूल में होंगे, जहां से आईपीएल की दो नई टीमों- अहमदाबाद और लखनऊ में से प्रत्येक में तीन-तीन पिक्स (2 भारतीय, 1 विदेशी) होंगे।

विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और एनरिक नॉर्टजे को बरकरार रखा गया है। मुंबई इंडियंस के लिए ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने कट बनाया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स में सैम कुरेन, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो की पसंद पर मोइन अली को चुना गया।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची

चेन्नई सुपर किंग्स: रविंद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)।
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़)।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)।

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नारायण (6 करोड़)।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)