खेल फीचर्ड

IPL 2022: डेनियल सैम्स ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, बताया अंतिम ओवर में क्या बनाई थी योजना

daniel-sams-1

मुंबईः गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रनों का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (daniei sams) ने कहा कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था। डैनियल सैम्स ने अपने तीन ओवरों में 18 रन दिये। उन्होंने अंतिम ओवर में 9 रनों का बचाव करते हुए केवल तीन रन दिये और मुंबई को 5 रनों से जीत दिलाई। मैच के बाद सैम्स ने कहा, "टूर्नामेंट में हमारे पास वह शुरुआत नहीं थी जो हम चाहते थे, लेकिन लगातार मिली 8 रनों की हार के बाद हमने सोचा कि हमारे पास एक मिनी आईपीएल है और हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।"

ये भी पढ़ें..8 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें इस मंदिर का धार्मिक महत्व

सैम्स (daniei sams) कहा, "6 गेंदों में 9 रन बहुत ज्यादा नहीं थे, मैंने सोचा मेरे पास यहां खोने के लिए कुछ भी नहीं है, शायद संभावनाएं बल्लेबाज के पक्ष में हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद पर टिकूंगा और भाग्यशाली हूं कि मैं गेंद वाइड लाइन के अंदर रखने में सक्षम था। मैं बस अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था, धीमी गेंद एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं खुश हूं कि यक सका।" सैम्स ने कहा कि मुंबई की टीम, जो लगभग 10 मैचों में दो जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, अब दुनिया को दिखाना चाहती है कि वे क्या करने में सक्षम हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 45, टिम डेविड ने नाबाद 44, कप्तान रोहित शर्मा ने 43 और तिलक वर्मा ने 21 रन बनाए। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने 2, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रदीप सांगवान ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने बेहरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमशः 55 और 52 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 और डेविड मिलर ने नाबाद 19 रन बनाए। मुंबई की तरफ से मुरुगन अश्विन ने 2 और किरोन पोलार्ड ने 1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)