खेल फीचर्ड

केएल राहुल ने अपनी मां को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 27 साल तक मुझसे बोला गया झूठ…

KL RAHUL (1)
राहुल

नई दिल्लीः टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी मां को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राहुल ने बताया कि कैसे उनकी मां ने उनका नाम 'राहुल' रखा, क्योंकि यह नाम बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान द्वारा निभाए गए ऑन-स्क्रीन पात्रों से लिया गया था। आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान राहुल ने अपने नाम की एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया, जो भारतीय घरों में एक आम नाम है।

ये भी पढ़ें..IPL SRH vs RR : राजस्थान ने जीत के साथ किया Royal आगाज, हैदराबाद को 61 रन से हराया

शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है राहुल की मां

राहुल (KL Rahul) ने कहा, "मेरे नाम के बारे में मेरी मां की कहानी यह थी कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं और 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में राहुल के नाम से अभिनय निभाया था। इसलिए मेरा नाम राहुल रखा गया।" 29 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पता किया और समझ गए कि उनकी मां उनसे झूठ बोला था। उन्होंने कहा, "जब मैं उनसे उसी के बारे में पूछा, तो मेरी मां ने कहा, "ऐसा कुछ .. अब कौन परवाह करता है।"

हालांकि राहुल (KL Rahul) के पिता के नाम के पीछे एक और कहानी है। एलएसजी कप्तान ने कहा कि उनके पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। चूंकि गावस्कर ने अपने बेटे का नाम रोहन रखा था, इसलिए मेरे पिता भी अपने बेटे का नाम 'रोहन' रखना चाहते थे। राहुल ने कहा कि उनके पिता ने रोहन को राहुल के रूप में गलत समझा और उन्हें गलत नाम दिया।

आज भी मां देती है ताना

केएल राहुल ने यह भी बताया कि मेरी मां अब भी मुझे डिग्री नहीं होने का ताना देती हैं। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने मुझे कहा- तुम अपने 30 पेपर क्यों नहीं खत्म कर लेते? तुम बैठकर इसे लिख कर डिग्री क्यों नहीं लेते?" मैंने कहा- आप मुझसे क्या करवाना चाहते हो?'। जैसे मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, अपने लिए अच्छा कर रहा हूं, आप चाहते हैं कि मैं 30 पेपर लिखूं? तो मां जवाब में कहती हैं- हां, क्यों नहीं?। बता दें कि 29 वर्षीय राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। राहुल ने अपनी शिक्षा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कर्नाटक से पूरी की। राहुल के पिता इसी संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)