खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

14 साल का इंतजार खत्म, IPL 2022 में अहमदाबाद-लखनऊ होंगी नई टीमें

IPL bid story (Photo Credit: BCCI)

नई दिल्ली: आखिरकार 14 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को दो नई टीमें जुड़ गईं। शुरुआती खबरों के अनुसार, आरपी संजीव गोयनका समूह और सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें 2022 से टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी होंगी। सूत्रों के मुताबिक, RPSG ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए दावा पेश किया।

वहीं सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी करीब 5,600 करोड़ रुपये में मिली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 15वें संस्करण के लिए मेगा नीलामी इस साल के अंत में दिसंबर में आयोजित की जाएगी। यानी बीसीसीआई ने दोनों टीमों से 12715 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम हो गई है। लखनऊ की टीम 950 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बिकी।

आईपीएल में लखनऊ टीम बनने से लोगों में खुशी की लहर

बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है, इसे देश और दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार मिला है। आईपीएल के 14 सीजन हो चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य की अभी तक आईपीएल में टीम नहीं थी। सोमवार को राज्य के लोगों का ये सपना पूरा हो गया। जब संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइची को खरीद लिया। उत्तर प्रदेश के लोग आईपीएल में लखनऊ टीम के बनने से बहुत ज्यादा खुश हैं।

बता दें RPSG ग्रुप ने आईपीएल में दूसरी बार एंट्री की है. इससे पहले ये ग्रुप पुणे सुपर जायंट का मालिक था। जिसके कप्तान एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ रह चुके हैं। साल 2017 में ये टीम फाइनल जीतने से चूक गई थी। आईपीएल फाइनल में मुंबई ने इसे हराया था। अब एक बार फिर RPSG ग्रुप की आईपीएल के मैदान में एंट्री हुई है और अब वो लखनऊ की टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेगी। संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम खरीदने के बाद कहा, ‘आईपीएल में वापसी से बेहद उत्साहित हैं। ये अभी शुरुआती कदम है। अब हमें अच्छी टीम बनानी है और अच्छा प्रदर्शन भी करना है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)