
दुबईः चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हरा दिया। धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेंगलोर को पहले छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। उसके बाद लक्ष्य को चार 11 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। छह विकेट की धमाकेदार जीत के साथ चेन्नई फिर से शीर्ष पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें..महिला क्रिकेट : अंपायर ने नॉ बॉल देकर भारत से छीनी जीत की खुशी, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया
यूएई में आरसीबी की लगातार सातवीं हार
वहीं विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को यूएई में लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल-13 में आरसीबी को यहां अपने अंतिम पांच मैचों में पराजय मिली थी। आईपीएल-14 के दूसरे सत्र के शुरुआती दोनों मैचों में भी वही कहानी रही। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (53) और युवा देवदत्त पडिक्कल (70) की शानदार अर्द्धशतीय पारियों खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 156 रन ही बना पाई। बेंगलोर ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 90 रन बनाए जबकि अगले 10 ओवर में टीम ने छह विकेट गंवाए और सिर्फ 66 रन जोड़े। ब्रावो ने तीन और शाुर्दल ने दो विकेट झटके।

सीएसके 18.1 ओवर में जीता मैच
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने धोनी के नाबाद नौ गेंदों में दौ चौकों की मदद से 11 और सुरेश रैना के नाबाद दस गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के साहारे 11 रनों की पारी के दम पर 18.1 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बना कर मैच जीत लिया। RCB की ओर से हर्षल पटेल ने दो जबकि युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने शानदार शुरूआत की और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुपलेसी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। चहल ने गायकवाड़ को आउट कर सीएसके का पहला झटका दिया। गायकवाड़ ने 26 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली।
पहला विकेट गिरने के बाद डुपलेसी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और वह भी 26 गेंदो में दो चौकों और दो छक्को की मदद से 26 रन की पारी खेली। मोइन अली (23) और अंबती रायडू के ताबड़तोड़ 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 32 रन की पारी के बदौलत सीएसके जीत के और करीब पहुंच गई। जिसके बाद धोनी और रैना की जोड़ी ने टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचाया। इस जीत के साथ ही सीएसके एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)