खेल

IPL 2021: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 5 रनों से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Kedar Jadhav of Sunrisers Hyderabad is bowled by Ravi Bishnoi of Punjab Kings

दुबईः शनिवार को खेले गए आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग ने हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रन बनाए थे। इसके जवाब में दमदार बल्लेबाज़ों से सजी हैदराबाद की टीम केवल 120 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार के साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर हो गई। पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें..रायबरेलीः ओवैसी के स्वागत में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे

पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

इससे पहले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम जेसन होल्डर के 29 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से बिश्नोई के अलावा मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला। बता दें कि पंजाब की इस सीज़न में 10 मैचों में ये चौथी जीत है। इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में आठ अंको के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है। इसके साथ ही प्ले ऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें भी अभी बरकरार हैं।

हैदराबाद की खराब शुरूआत

लक्ष्य का पीछ करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने डेविड वार्नर (2) कप्तान केन विलम्सन (1) और मनीष पांडे (13) के विकेट कुल 32 के योग्य पर गंवाए। इसके बाद बिश्नोई ने केदार जाधव (12) को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। इसके बाद रिद्धिमान साहा और जेसन होल्डर ने हैदराबाद की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 32 रन जोरे। हालांकि साहा तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए और यह साझेदारी टुट गई साहा ने 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 31 रन बनाए फिर राशिद खान (3) सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। हैदराबाद की पारी में भुवनेश्वर कुमार तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

जेसन होल्डर के आगे पंजाब ने टेके घुटने

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने कुल 27 के योग पर कप्तान लोकेश राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) के विकेट गंवाए। इसके बाद क्रिस गेल और एडन माक्रम ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई पर गेल ज्यादा देर नहीं टिक सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए। माक्रम ने 32 गेंदो में 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली। पंजाब की पारी में निकोलस पूरन आठ, दीपक हुड्डा 13 और ने नेथन एलिस 12 रन बानाए, जबकि हरप्रीत बरार 18 और शमी खाता खोले बिना नाबाद रहे। हैदराबाद कि ओर से जेसन होल्डर ने तीन, जबकि खलील अहमद, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और अबदुल समाद ने एक-एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)