खेल

IPL 2021: शनिवार को UAE के लिए रवाना होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

Lalith Yadav of Delhi Capitals celebrates after takes a wicket of Sunil Narine of Kolkata Knight
दिल्ली

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 के दूसरे चरण ने अब और गति पकड़ ली है। इसका कारण यह है कि दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ शनिवार को यूएई के लिए रवाना हो रहे हैं । दिल्ली फ्रेंचाइजी के घरेलू खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इस सप्ताह की शुरूआत में ही राजधानी में जमा हो गए थे, और उन सभी के कोविड-19 टेस्ट भी किए गए जो नकारात्मक रहे। अब वे UAE जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ये भी पढ़ें..लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से हराया

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स शनिवार सुबह घरेलू खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ यूएई के लिए रवाना होगी। घरेलू खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में क्वारंटाइन में हैं और बाद में उन्हें एक सप्ताह के लिए यूएई में क्वारंटाइन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद आएंगे। जबकि दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में हैं।

19 सितंबर से शुरु होगा दूसरा चरण

गौरतलब है कि आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस सप्ताह की शुरूआत में ही UAE पहुंच चुकी थीं। हालांकि इन दोनों टीमों के कई खिलाड़ी भी अभी यूएई नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर दुबई में शुरू होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)