रांचीः रिम्स में हड़ताल के दौरान 28 मरीजों की मौत के मामले में जांच कमेटी को लेकर अभी तक प्रपोजल नहीं भेजने पर झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई। वहीं, कोर्ट ने चेतावनी देते हुए मौखिक रूप से कहा कि प्रपोजल नहीं भेजे जाने पर अगली सुनवाई के दौरान सरकार के विरुद्ध कड़ा आदेश पारित किया जाएगा।
अदालत में सुनवाई के दौरान सरकार ने कमेटी गठन के लिए प्रपोजल को चीफ जस्टिस के पास भेजे जाने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा, जिससे कमेटी के लिए जिला जज का नाम प्रस्तावित किया जा सके। अब अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 18 मई की तारीख दी है। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को सेवानिवृत्त प्रधान जिला जज अध्यक्षता में कमेटी गठित कर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया था।
देश
फीचर्ड