leagues cup Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों अमेरिका में तहलका मचा रहे हैं। दरअसल मेसी ने अमेरिकी क्लब इंटर मियामी के लिए साइन किया है। यहां आने के बाद से उन्होंने हर मैच में स्कोर किया है। दूसरी ओर, मेसी ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा और शनिवार को इंटर मियामी को लीग कप फाइनल में जीत दिलाई।
बता दें कि लीग्स कप-2023 का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। इस मैच में लियोनेल मेसी की इंटर मियामी और नैशविले के बीच टक्कर हुई। मैच बेहद रोमांचक रहा और पेनाल्टी शूटआउट तक गया, जहां इंटर मियामी ने 10-9 से जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने लीग्स कप जीत लिया।
पेनल्टी शूटआउट में इंटर मियामी ने मारी बाजी
अर्जेंटीना विश्व कप विजेता ने 23वें मिनट में नैशविले के खिलाफ पहला गोल किया। लगभग 30 मिनट बाद, मेजबान टीम ने फाफा पिकोल्ट के माध्यम से इंटर मियामी के लिए बराबरी कर ली। निर्धारित 90 मिनट के दौरान दोनों टीमों के पास जीतने का मौका था। लेकिन दोनों टीमों ने शानदार बचाव किया। 1 घंटे 20 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया जहां इंटर मियामी ने जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें..भारत के पूर्व सेलेक्टर ने इस खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया आने वाले समय का ‘धोनी’
पिछले महीने नि:शुल्क ट्रांसफर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम के आंशिक स्वामित्व वाली फ्लोरिडा टीम में शामिल होने के बाद से मेस्सी ने छह मैचों में नौ बार स्कोर किया है। लीग कप एक वार्षिक प्रतियोगिता है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के क्लब शामिल होते हैं।
मेसी ने रचा इतिहास
बता दें कि लियोनेल मेसी (
Lionel Messi) ने इंटर मियामी के साथ लीग कप जीतकर इतिहास रच दिया है। वह फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी के पास अब 44 ट्रॉफियां हैं। दूसरे नंबर पर उनके पूर्व साथी दानी अल्वेस हैं, जिनके पास 43 ट्रॉफियां हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)