देश

पैसा मिलने के बाद भी आवास न बनवाने वाले लाभार्थियों को उप विकास आयुक्त ने दी चेतावनी

28dl_m_472_28102022_1_compressed

मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत न्यून प्रगति वाले पंचायत के पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। समाहरणालय के ब्लॉक-सी के उप विकास आयुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में डीडीसी ने बारी-बारी सभी पंचायतों की समीक्षा की।

वित्तीय वर्ष 16-21 के डिलेड आवासों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने पाया कि जिले में सबसे अधिक डिलेड आवासों की संख्या तरहसी के गोइंडी पंचायत में है। यहां 382 लाभुक आवास निर्माण में रुचि नहीं ले रहे। इसी तरह पाटन के कस्बाखाड़ पंचायत में 378 लाभुक पैसा लेने के बावजूद आवास नहीं बना रहे हैं। डीडीसी ने 15 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर सभी पंचायतों के ऐसे सभी लाभुकों का आवास रद्द करने की बात कही।

ये भी पढ़ें..राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, टीना डाबी के पति का...

बैठक में डीडीसी मेघा भारद्वाज ने पंचायत सचिवों को मृत लाभुक के आश्रित का खाता 10 नवंबर तक अपडेट करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई लाभुक की मृत्यु हो गयी है। ऐसे में संबंधित लाभुक के आश्रित को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाना है। इस स्थिति में मृत लाभुक के आश्रित का खाता और अन्य डीटेल्स अपडेट रखें। बैठक में छह पंचायत सचिव अनुपस्थित रहे। इसपर उप विकास आयुक्त ने अनुपस्थित सभी पंचायत सचिवों की वेतन बंद करने के निर्देश दिया। इस मौके पर 46 पंचायत सचिव के अलावे जिला प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार एवं जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)