प्रदेश हरियाणा

महिला की old age pension बंद करने की बजाय खुद हड़प गए बैंक कर्मचारी, केस दर्ज

Instead of closing the old age pension of the woman
  कैथलः महिला की बुढ़ापा पेंशन बंद (old age pension) ना कर उसे खाते से निकालने पर पुलिस ने पीएनबी कौल के बैंक मैनेजर, कैशियर व सफाई कर्मचारी के खिलाफ हेराफेरी जालसाजी वह जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोला पट्टी गांव कौल निवासी भगती देवी ने अपनी शिकायत में कहा कि समाज कल्याण विभाग से उसे प्रति माह बुढ़ापा पेंशन मिल रही थी। ओबीसी बैंक के उसके खाते में बुढ़ापा पेंशन आ रही थी। जो बाद में पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो गया। उसके पति हरियाणा रोडवेज में कार्यरत थे। जिनकी 4 दिसंबर 2016 को मृत्यु हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद उसे हरियाणा रोडवेज से पेंशन मिलने लग गई थी। गत 2017 में उसने समाज कल्याण विभाग से बुढ़ापा पेंशन बंद करने की प्रार्थना की। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आप ओबीसी बैंक के अधिकारियों को पेंशन बंद करने के लिए कहें। उसने जनवरी 2017 में पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को उसकी बुढ़ापा पेंशन बंद करने के लिए आवेदन किया। बैंक के अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी बुढ़ापा पेंशन बंद कर दी जाएगी। उसके बाद उसे पेंशन के संबंध में कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ तो उसने समझ लिया कि उसकी बुढ़ापा पेंशन बंद हो गई है। यह भी पढ़ेंः-Jawan Trailer: बस कुछ दिन का इंतजार! इस ट्विस्ट के साथ रिलीज होगा शाहरूख की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर 2 अगस्त 2021 को समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उसके घर आए और बताया कि उसे हरियाणा रोडवेज व बुढ़ापा दो पेंशन मिल रही हैं। अगले दिन वह अपने बेटे के साथ पंजाब नेशनल बैंक की गई तो उसे पता चला कि हर महीने उसके खाते में बुढ़ापा पेंशन की रकम आ रही है और निकाली जा रही है। जबकि वह 2017 के बाद कभी भी बैंक में नहीं गई। उसने जब बैंक के मैनेजर नरेश कुमार से पेंशन निकासी के फार्म दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने उसे मना कर दिया। बैंक मैनेजर के साथ कैशियर आजाद व स्वीपर प्रदीप कुमार ने भी निकासी फार्म दिखाने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने उसे बैंक अधिकारियों को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने एसीजेएम कैथल के आदेश पर पीएनबी कौल के मैनेजर, कैशियर व सफाई कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)