प्रदेश उत्तराखंड क्राइम

मासूम से दरिंदगीः सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी

44545454

हरिद्वारः ऋषिकुल में नाबालिग बच्ची से दरिंदगी कर हत्या की वारदात में शामिल दूसरा आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में तीर्थनगरी में कोहराम मचा हुआ है। राजनीतिक दल हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा है। 20 दिसम्बर की इस वारदात ने शहर को हिला दिया है।

हरिद्वार पुलिस की 40 टीमें वारदात के बाद फरार दूसरे आरोपित राजीव को दबोचने के लिए देश के कई हिस्सों में डेरा डाले हुए थीं। राजीव को सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस की एक टीम आरोपित की लोकेशन ट्रैस करने के बाद गोरखपुर में डेरा जमाए हुए थी। इसमें एसएसपी गोरखपुर जोगेंद्र कुमार ने उत्तराखंड पुलिस का सहयोग किया।

यह भी पढ़ेंः-बर्थडे स्पेशल : सहायक अभिनेता के रूप में सलमान ने की थी करियर की शुरुआत, पिता ने कभी नहीं की सिफारिश

दूसरे आरोपित राजीव पर उत्तराखंड पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वारदात के बाद पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। आरोपित राजीव के भाई गौरव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मुख्य आरोपित रामतीर्थ यादव को वारदात के बाद ही गिरफ्तार कर चुकी है।