
झांसीः जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी जब लखनऊ जा रहे थे, उसी समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को तड़पते देखकर मंत्री नन्दी ने तत्काल गाड़ी रूकवा दी। बारिश के बीच मंत्री स्वयं घायल युवक की मदद करने के लिए उतर गए। उन्होंने जिलाधिकारी व सीएमओ से बात कर घायल को बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश भी दिए।
बुधवार को झांसी के प्रभारी मंत्री नन्दी 100 दिन की कार्ययोजना के अनुसार हुए कार्यों की जानकारी देने आए थे। पत्रकारों से रूबरू होने के बाद वह झांसी से लखनऊ के लिए निकले थे। इसी दौरान हाइवे पर एक बाइक सवार को सड़क किनारे तड़पते देख उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी। युवक को देखते ही मंत्री नन्दी ने उसे बचाने में तनिक भी देरी नहीं की। हो रही बारिश के बीच सड़क पर पानी भरे होने की परवाह किए बगैर मंत्री नन्दी घायल युवक की मदद को स्वयं उतर गए।
ये भी पढ़ें..MSP पैनल को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के CM भगवंत मान,...
उसे सड़क से उठाया और हाथ पकड़ कर स्कोर्ट गाड़ी में बैठाने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क पर पानी भरा हुआ था, जिसके कारण मोटर साइकिल सवार युवक दुर्घटना का शिकार होकर गिर गया था। मंत्री नन्दी ने तत्काल डीएम झांसी और सीएमओ से मोबाइल पर बातचीत कर घायल युवक के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…