देश

Khunti: शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

Information about schemes given to villagers in Khunti
खूंटी (Khunti) : आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा खूंटी प्रखंड की तिरला पंचायत, कर्रा की लरता, मुरहू की रुमुतकेल, अड़की की सोसोकुटी, तोरपा की सुन्दारी और रनिया प्रखंड की खटंगा पंचायत तथा खूंटी नगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कदमा में शिविर का आयोजन किया गया और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के बीडीओ ने शिविर में आये लोगों से आवेदन देकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में प्रतिदिन निर्धारित अवधि के अनुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का मुख्य उद्देश्य योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना है। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना , प्रवासी छात्रवृत्ति योजना, अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है। ये भी पढ़ें..Ranchi: राजेंद्र चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर बदला रहेगा यातायात, देखें रूट अनुमंडल पदाधिकारी ने सुंदरी पंचायत स्तरीय शिविर में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत कर्मियों से स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को कवर करने का निर्देश दिया। ठंड को देखते हुए स्कूली बच्चों के बीच कंबल, धोती-साड़ी-लुंगी, कपड़े आदि परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। यह चेक विभाग की ओर से बच्चों को मुफ्त साइकिल वितरण योजना के तहत दिया गया था, साथ ही शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का भी वितरण किया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)