देश

नवरात्र के पहले दिन शिमला के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता

devi tample

Navratri 2024: चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंगलवार की सुबह से ही राजधानी शिमला के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। मां दुर्गा के दर्शन व पूजन के लिए शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। आज नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। घर-घर कलश स्थापित कर मां की पूजन की जा रही है। बता दें, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों पर सोमवार की शाम ही तैयारी पूरी कर ली गई। मां को चुनरी व फूलों से सजाया गया। नवरात्र को लेकर शहर के मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे। 

मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता 

 शहर के एतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। यहां माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालु कतारों में लगे हैं। मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का आना जारी है। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही इन मंदिरों में पूजन-अर्चन शुरू कर दी थी। कालीबाड़ी मंदिर पर नवरात्र में भक्तों की भीड़ जुटती है। इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के भी इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर के आसपास नारियल, चुनरी और फूल की दुकानें सजी हैं।  

कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि, मंदिर में नौ दिनों तक माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि, देश भर से श्रद्धालु नवरात्रों में कालीबाड़ी मंदिर में मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी तरह संजौली के ढींगू माता मंदिर, बालूगंज के कामना देवी मंदिर और एतिहासिक तारादेवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हो रहे हैं।   

यह भी पढ़ेंः- अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक से ईडी ने की पूछताछ, विधायक तलब

शिमला शहर से करीब 18 किलोमीटूर दूर पहाड़ी पर स्थित तारादेवी मंदिर के लिए हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम ने विशेष बसें लगाई हैं। सुबह आठ बजे से बस सेवा शुरू की गई है। तारादेवी मंदिर में दूर-दूर से भक्त जुटते हैं। इस मंदिर की भव्यता का नजारा देखने के लिए देशी-विदेशी सैलानी भी यहां पहुंचते हैं। अप्पर शिमला के रोहडू उपमंडल के विख्यात हाटकोटी मंदिर में भी भारी तादाद में भक्त जुटे हैं।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)