नई दिल्लीः चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा। सब्जियों, दालों और अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से जहां एक तरह लोगों की हालत पहले ही खस्ताहाल है। वहीं बाद अब 'तड़का' लगाने में भी मुसीबत आ गई है। मसालों की कीमतों (spices increased prices) में हुई वृद्धि से अब रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। खाने की लगभग हर एक चीज में इस्तेमाल किया जाने वाला जीरा अब सबसे महंगी सामग्रियों में से एक बन गया है। जीरे की कीमत 400 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 750 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।
इसके अलावा खरबूजे के बीज और लौंग जैसे कई अन्य मसालों की कीमतें भी भारी बढ़ोत्तरी गई हैं। खरबूजे के बीज, जिनकी कीमत फिलहाल 750 रुपये किलो है, तीन महीने पहले वह 300 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। इसी तरह, लौंग की कीमत अप्रैल में 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 1,200 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़ें..Apna Dal: सोनेलाल की जयंती पर मचा पारिवारिक घमासान, दोनों पटेल बहनें फिर आमने-सामने !
फीचर्ड
बिजनेस