चेन्नईः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को उम्मीद है कि अगले साल मार्च तक भारत में महंगाई दर लगभग पांच प्रतिशत हो जाएगी। एक शोध रिपोर्ट में, एसबीआई ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा जून 2022 के लिए जारी 7.01 प्रतिशत मुद्रास्फीति दर इस बात की पुष्टि करती है कि अब ये दर नीचे ही आएगी। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आपूर्ति कारकों के चलते मुद्रास्फीति सितंबर 2021 के बाद बढ़ने लगी, जबकि मांग आधारित सीपीआई कमोबेश स्थिर रही।
दोनों फरवरी 2022 के बाद (रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरूआत के बाद से) एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, हाल के महीनों में मांग के कारण सीपीआई मुद्रास्फीति थोड़ी बढ़ गई है, जबकि आपूर्ति की वजह से सीपीआई मुद्रास्फीति कम हो रही है, एसबीआई ने कहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई को दरों में और वृद्धि करनी पड़ सकती है, हालांकि आपूर्ति कारकों के कारण मुद्रास्फीति में स्पष्ट गिरावट का रुझान दिख रहा है।
कोर मुद्रास्फीति अप्रैल में अपने चरम से नीचे चली गई है (पिछले 12 महीनों को संदर्भ अवधि के रूप में लेते हुए)। परिवहन और संचार के योगदान में गिरावट अप्रैल में 1.7 प्रतिशत से जून में 1.1 प्रतिशत तक गिरने के कारण है। कोर सीपीआई में गिरावट मोटे तौर पर पिछले महीनों में उच्च मुद्रास्फीति दर के प्रभाव के कारण मांग में गिरावट का असर है।
यह भी पढ़ेंः-Guru Purnima : ‘आज के तकनीकी युग में भी शिष्यों के...
महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्य में ईंधन पर वैट में कटौती हो सकती है। बुरी खबर यह है कि वित्त वर्ष 2023 में नई निवेश की घोषणा लगभग 27 प्रतिशत घटकर 4.35 लाख करोड़ रुपये रह गई है जबकि वित्त वर्ष 2022 में 5.99 लाख करोड़ रुपये थी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)