नागपुरः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। पहले मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और किकेट कीपर बल्लेबाज एस भरत ने भारत के लिए डेब्य किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के माध्यम से भारत के लिए बहुत अहम है। इस सीरीज में अगर भारत दो से अधिक मैच अपने नाम करते हुए सीरीज जीत जाता है तो वह WTC के फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया 4-0 के अंतर से हार जाता है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें..ICC ने जारी किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का शेड्यूल, इस मैदान पर खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करते। विकेट काफी सूखा लग रहा है। स्पिनर्स को मदद मिलेगी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह कितना करता है। कल जब हमने ट्रेनिंग शुरू की तो हमने तेज गेंदबाजों के लिए कुछ सीम मूवमेंट देखा। पिछले 5-6 दिनों से हमने अच्छी तैयारी की है। हम सीरीज के महत्व को जानते हैं। यह एक लंबी श्रंखला है। तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज के साथ हम उतर रहे हैं, भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं।” वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। हमने अच्छी तैयारी की है। हमें लगता है कि हम वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं। टीम में टॉड मर्फी को शामिल किया गया है। वहीं, ट्रेविस हेड की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब हैं।” अब तक दोनों टीमों के बीच खेली गई 15 सीरीज बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 16वां संस्करण है। अब तक खेली गई 15 सीरीज में 8 बार भारत और 7 बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की मेजबानी की है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र एक बार ही भारतीय सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है, जबकि 10 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 7 में से दो बार यह ट्रॉफी जीती है और चार बार उसे हार मिली है। एक बार सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था। इस दौरान अब तक दोनों देशों के बीच 27 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें से भारत ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज अपने नाम की है। दोनों टीमें इस प्रकार है- भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)? Toss Update ? Australia have elected to bat against #TeamIndia in the 1⃣st #INDvAUS Test in Nagpur. Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx @mastercardindia pic.twitter.com/6ZnOd6MsCO
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023