कोलकाताः भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेंस में खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने गुवाहाटी में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ गुरुवार को दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के घुटने टेक दिए । 177 रनों पर श्रीलंका के 8 विकेट गिर चुके है। इससे पहले उमरान मलिक ने वानिंदु हसारंगा को आउट कर श्रीलंका को सतवां झटक दिया था। हसारंगा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।
ये भी पढ़ें..Auto Expo 2023: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण की शुरुआत
इससे पहले श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव किये गए हैं। चोटिल पथुम निसंका की जगह नुवानिदु फर्नांडो आज डेब्यू करेंगे, वहीं लाहिरू कुमारा को दिलशान मदुशंका की जगह लाया गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह दोहरे दिमाग में थे कि वह पहले बल्लेबाजी लें या गेंदबाजी। टॉस हारने के बाद उनका काम आसान हो गया। भारतीय टीम में एक बदलाव है। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। चहल को पिछले वनडे में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, वह अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
श्रीलंका: कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डीसिल्वा, चरिथ असलंका, नुवानिदु फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालगे, चमिका करुणारत्ना, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)