फीचर्ड बिजनेस

Share Market Live: इंडसइंड बैंक व कोटक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त, इन कंपनियों के शेयर गिरे

Stock Market Live: Trading starts with an increase, shares of these companies rise
Stock Market नई दिल्ली: वैश्विक दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार में भी आज गिरावट (The domestic stock market also fell today) की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण बाजार में गिरावट और बढ़ गई। कारोबार के पहले आधे घंटे के बाद बाजार में खरीदारी का जोर दिखा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों सूचकांक निचले स्तर से रिकवरी करते हुए नजर आए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) 0.28% टूटकर कारोबार कर रहे थे। पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से IndusInd Bank, Bajaj Finance, Hindalco Industries, Bajaj Finserv और Kotak Mahindra शेयर 5.07% से लेकर 1.78 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, कारोबार की शुरुआत में Coal India, Adani Enterprises, Sun Pharmaceuticals, Larsen & Toubro और Adani Ports के शेयर 3.07% से लेकर 0.46% तक टूटे।

बाजार खुलते ही बना बिकवाली का दबाव -

बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 40.83 अंक टूट कर 61,857.69 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव (Selling pressure) बन जाने के कारण ये सूचकांक लगभग 300 अंक की गिरावट के साथ 61,578.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने जोर लगाया, जिससे ये सूचकांक मजबूत होने के संकेत दिखे। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Sensex 173.39 अंक की कमजोरी के साथ 61,731.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ये भी पढ़ें..Share Market Live: ग्लोबल मार्केट में अमेरिका में मंदी का असर, एशियाई

23.25 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार शुरू -

Sensex की तरह ही एनएसई के Nifty ने आज 23.25 अंक की कमजोरी के साथ 18,273.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक भी करीब एक सौ अंक लुढ़क कर 18,194.55 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक में भी रिकवरी शुरू हो गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 51.55 अंक की कमजोरी के साथ 18,245.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन (Pre-opening session) में घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) ने मिले-जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में BSE का सेंसेक्स 46.83 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 61,857.69 अंक के स्तर पर था। Nifty प्री ओपनिंग सेशन में 23.85 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,320.85 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)