इंदौरः एमपी के इंदौर (Indore) शहर में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उसके तार खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपी इंदौर में लूट और डकैती करने आते थे। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के डीसीपी आरके सिंह ने गुरुवार देर शाम बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नमराजू उर्फ राजेश, बलवंत, बादल राजेंद्र और बंटी हैं। पांचों बदमाशों ने पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियां की थीं। पुलिस ने कार नंबरों के आधार पर इन्हें बड़वानी, सेंधवा और दाहोद से गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी अभियान विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र सिकलीगर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करता है। दो साल पहले दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे 18 पिस्टल और एक कट्टा के साथ पकड़ा था। आरोपी खालिस्तानी आतंकियों को हथियार मुहैया कराने गए थे। इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब का गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई करता था।
ये भी पढ़ें..Ayodhya: चंद्रयान 3 की सफलता के लिए चल रहे तीन दिवसीय अनुष्ठान के बाद हुआ भंडारा
मध्य प्रदेश
फीचर्ड
क्राइम