मध्य प्रदेश फीचर्ड क्राइम

Indore Firing: इंदौर में कुत्ता घुमाने पर विवाद, गार्ड ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, दो की मौत

Indore Firing

Indore Firing Indore Firing- इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। यहां खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णबाग कॉलोनी में कुत्तों को घुमाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को एक सुरक्षा गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गार्ड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर इस हत्याकांड के बाद परिवार के अन्य सदस्य घर से भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

कुत्तों को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा की सुखलिया शाखा का गार्ड राजपाल राजावत गुरुवार रात करीब 11 बजे कुत्ते को घुमा रहा था। इसी दौरान एक और कुत्ता आ गया और दोनों कुत्ते लड़ने लगे। इस दौरान एक परिवार ने आपत्ति जताई तो बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर गार्ड राजपाल राजावत घर की ओर भागा और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंच गया, जहां से उसने पहले दो हवाई फायर किए। इसके बाद भीड़ पर गोलियां चलाई गईं। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसमें वहां मौजूद आठ लोग घायल हो गये। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज किया जा रहा है. मृतक आपस में जीजा-साले थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल (28), विमल (35) के रूप में हुई है, जबकि ज्योति (30), सीमा (36), कमल (50), मोहित (21), ललित (40) और प्रमोद घायल हो गए। ये भी पढ़ें..BJP नेता हत्याकांड में एक और संदिग्ध ने किया सरेंडर, फोटो वायरल करने का आरोप

आरोपी के परिवार की तलाश कर रही पुलिस

उन्होंने बताया कि प्रमोद अहमारे की शिकायत पर खजराना पुलिस ने गार्ड राजपाल सिंह राजावत, उनके बेटे सुधीर राजावत और रिश्तेदार शुभम सिंह राजावत के खिलाफ हत्या, मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी बंदूक और लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस तबिश दे रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)