खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

Indonesia Violence: फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा, 129 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, देखें खौफनाक वीडियो

football-min

जकार्ताः इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में करीब 129 लोगों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात पूर्वी जावा में मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई शीर्ष लीग बीआरआई लीगा-1 के एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई। इस हिंसा का खौफनाक वीडियो सामने आया है। द गार्जियन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशियाई लीग फुटबॉल मैच के बाद हुई अराजकता और हिंसा के बाद 129 से अधिक फुटबॉल प्रशंसकों की कथित तौर पर मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें..Ind vs SA 2nd T20: अफ्रीका के खिलाफ आज ऐतिहासिक सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

इस वेबसाइट के मुताबिक पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी में हुए मैच में अरेमा को 3-2 से हराने के बाद जावानीस क्लब अरेमा और पर्सेबाया सुरबाया के समर्थक आपस में भिड़ गए। मलंग रीजेंसी स्वास्थ्य कार्यालय के प्रमुख वियान्टो विजोयो ने कहा कि 129 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी घायलों की संख्या का पता लगा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हिंसा में दो पुलिस अधिकारियों सहित 129 लोग मारे गए हैं। साथ ही 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

https://twitter.com/disclosetv/status/1576359795292262400?s=20&t=P3yV180gbhatUt1264ctEw

बीआरआई लीगा-1 ने दंगों के बाद एक सप्ताह के लिए सभी मैचों को निलम्बित कर दिया है जिसमें कम से कम 129 लोगों की जान गई और 180 घायल हो गए। अरेमा एफसी टीम को इस सीजन के बाकी मैचों के लिए मेजबानी करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। लीग का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी पीटी एलआईबी के अध्यक्ष निदेशक अखमद हादियन लुकिता ने कहा, ‘पीएसएसआई के अध्यक्ष से निर्देश मिलने के बाद हमने यह निर्णय लिया है। हम कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और पीएसएसआई के जांच की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’ देश के मुख्य सुरक्षा मंत्री महफूद एमडी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि स्टेडियम अपनी क्षमता से अधिक भर गया था। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के लिए 42,000 टिकट जारी किए गए, जिसमें केवल 38,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)