दिल्ली राजनीति

Indira Gandhi की 105वीं जयंती पर PM मोदी समेत कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi 105th birth anniversary, PM Modi
Indira-Gandhi-105th-birth-anniversary Indira Gandhi 105th birth anniversary , नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर पीएम नरेन्द्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 19 नवंबर 1917 को जन्मीं इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 हत्या तक प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री थीं। 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद वह प्रधानमंत्री बनीं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व को दी श्रद्धांजलि

पीएम ने एक ट्वीट में कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। ये भी पढ़ें..PM की रैली से पहले हादसा, ट्रक में जा घुसी पुलिसकर्मियों की कार, 6 की मौत

खड़गे ने भी दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी और कहा, भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने और हमारे देश को मजबूत और प्रगतिशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खड़गे ने आगे कहा कि पूर्व पीएम ने भारत के लिए लगातार सच्ची निष्ठा, दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)