मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक ही रनवे पर दो विमान टकराने से बाल-बाल बचे। डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया है।
सतर्कता से टला हादसा
आज सुबह एटीसी ने इंदौर से आए इंडिगो के एक विमान को रनवे पर उतरने की इजाजत दी। उसी रनवे पर एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का पायलट काफी सतर्क था, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इन दोनों विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ के बीच कुछ ही पलों का अंतर था। यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
यह भी पढ़ें-TMC पर बिजली और पानी सेवाओं को बंद करने के आरोप , क्या है पूरा मामला जानें
एटीसी टीम को डीजीसीए ने हटाया
दूसरी ओर, डीजीसीए ने इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एटीसी टीम को तुरंत काम से हटा दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुंबई एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि दोषी पाए जाने पर इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।