नई दिल्लीः चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 की पूर्व छात्रा और पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है। इससे 21 साल पहले 2000 में लारा दत्ता के प्रतिष्ठित खिताब जीता था। इसमें सबसे खास यह है कि जिस साल लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, उसी साल हरनाज संधू का जन्म हुआ था।
प्रतियोगिता से पहले, 21 वर्षीय मॉडल ने कहा था कि मेरे लिए जब किसी प्रतियोगिता में भाग लेने की बात आती है तो प्रतिभा महत्वपूर्ण होती है। मेकअप केवल आपकी सुंदरता को बढ़ाता है। सबसे महत्वपूर्ण आपका जुनून होता है। हरनाज को उनकी पूर्ववर्ती मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने इजराइल के इलियट में यूनिवर्स डोम में आयोजित कार्यक्रम में ताज पहनाया। उसने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी प्रतियोगियों को हराकर खिताब जीता।
यह भी पढ़ें-देश में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मिले मरीज, 202 लोगों की मौत
हरनाज के नाम टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी हैं। उन्होंने ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
जवाब से दिल जीता
इस प्रतियोगिता के फाइनल में टॉप तीनों प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाज कौर संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन की लीडर हैं। हरनाज के जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसी के साथ हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 बन गईं।
सुष्मिता, लारा के बाद हरनाज
21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का ताज मिला। इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने खिताब जीता था। ऐसे में भारत ने तीसरी बार ताज जीता है। हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स बनने से पूरे देश में ख़ुशी की लहर है। भारतीयों के लिए यह गर्व का क्षण है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)