बिजनेस

2040 तक 27-28 ट्रिलियन डॉलर की होगी भारत की इकॉनमीः हरदीप सिंह पुरी

hardeep-singh-puri
hardeep-singh-puri नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (hardeep singh puri) ने नौ साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए दावा किया है कि साल 2040 तक भारत की अर्थव्यवस्था 27-28 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भारत उस समय दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, जो दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के बहुत करीब होगी। शनिवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पुरी ने यूपीए सरकार और मोदी सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में राजनीतिक निर्णय लेने की प्रक्रिया निष्क्रियता और नीतिगत पक्षाघात की शिकार थी। उस समय देश में विकास पर कोई ध्यान नहीं था और भारत 'फ्रैजाइल-फाइव' अर्थव्यवस्थाओं में से एक था। लेकिन 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद, भारत ने उनके नेतृत्व में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखा और आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ये भी पढ़ें..ओपी राजभर के बेटे की शादी पर PM मोदी ने दी बधाई, बोले-परिवार की खुशियों में शामिल के लिए धन्यवाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों के अनुसार 2047 तक भारत एक विकसित देश होगा। उन्होंने देश भर में एयरपोर्ट, मेट्रो नेटवर्क, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बुनियादी ढांचे के विकास की गति और मोदी सरकार की अमृत, उज्ज्वला और स्वच्छ भारत जैसी कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में भारत ने न केवल 220 करोड़ टीके उपलब्ध कराए हैं। बनाया भी लेकिन उनका सही तरीके से वितरण भी किया। भारत ने दुनिया के 100 देशों को सीधे कोरोना वैक्सीन दी। पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटाने के विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि यह मांग उन पार्टियों की आती है, जिनकी राज्य सरकारों ने टैक्स कम नहीं किया। उन्होंने (hardeep singh puri) कहा कि भाजपा शासित राज्यों की तुलना में विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत करीब 10 रुपये प्रति लीटर अधिक है. उन्होंने विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए उज्ज्वला योजना को बेहद सफल भी बताया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)